एंडरसन के खिलाफ कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 जून को लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद 10 जून से सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।
अपने पिछले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन आगामी सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। हालांकि, उन्हें जेम्स एंडरसन से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
दोनों खिलाड़ियों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
शानदार रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शूमार रहे हैं। उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 54.31 की औसत के साथ 7,115 रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक 24 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अपने टेस्ट करियर में कीवी कप्तान ने अब तक चार दोहरे शतक भी लगाए हैं।
आंकड़े
टेस्ट में बेमिसाल रहे हैं जेम्स एंडरसन
एंडरसन ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 26.46 की औसत से 614 विकेट लिए हैं। इस बीच 42 रन देकर सात विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 फाइव विकेट हॉल ले लिए हैं।
एंडरसन ने कुल 614 में से 384 विकेट अपने घर पर लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 22.83 की औसत के साथ लिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में उन्होंने 22.66 की औसत से 34 विकेट लिए हैं।
आमने-सामने
ऐसा रहा है एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
पिछले कई सालों से एंडरसन और विलियमसन के बीच टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता रहा है। ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद इस टेस्ट सीरीज में भी की जा सकती है।
अब तक टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने एंडरसन की 341 गेंदों का सामना किया है और 19 चौकों की मदद से 130 रन बनाए हैं। इस बीच एंडरसन ने कीवी कप्तान को छह बार आउट किया है।
विलियमसन बनाम एंडरसन
न्यूजीलैंड में एंडरसन ने चार बार लिया है विलियमसन का विकेट
एंडरसन इंग्लैंड में केवल दो बार विलियमसन को आउट करने में सफल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड में विलियमसन ने एंडरसन के खिलाफ 160 गेंदों पर 51 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में भी एंडरसन का कमाल जारी रहा है। उन्होंने कीवी कप्तान को उनके घर पर चार बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड में एंडरसन के खिलाफ 181 गेंदों में 79 रन बनाए हैं।