इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। सीरीज की शुरुआत 2 जून को लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 जून से खेला जाएगा।
कीवी टीम के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले महत्वपूर्ण रहने वाली है।
इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले होने की उम्मीद हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
#1
केन विलिमसन बनाम जेम्स एंडरसन
पिछले कई सालों से एंडरसन और विलियमसन के बीच टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता रहा है। ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद इस टेस्ट सीरीज में भी की जा सकती है।
अब तक टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने एंडरसन की 341 गेंदों का सामना किया है और 19 चौकों की मदद से 130 रन बनाए हैं। इस बीच एंडरसन ने कीवी कप्तान को छह बार आउट किया है।
#2
जो रूट बनाम ट्रेंट बोल्ट
टेस्ट क्रिकेट में बोल्ट अपनी गति और स्विंग से रूट को परेशान करने में सफल रहे हैं।
अब तक रूट ने बोल्ट के खिलाफ 323 गेंदों का सामना किया है और इस बीच 13 चौकों की मदद से 116 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ कीवी गेंदबाज ने पांच बार रूट का विकेट लिया है।
दोनों दिग्गजों के बीच ऐसा ही दिलचस्प मुकाबला आगामी टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिल सकता है।
#3
जो रूट बनाम टिम साउथी
बोल्ट के हमवतन टिम साउथी भी आगामी सीरीज में रूट को परेशान कर सकते हैं। रूट को पूरी सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों से सावधान रहना होगा।
साउथी के खिलाफ रूट ने 393 गेंदों का सामना किया है और 172 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में साउथी ने इंग्लैंड के कप्तान को पांच बार आउट किया है।
बता दें रूट 2019 के दौरान हुई सीरीज में साउथी के खिलाफ नाबाद थे।
#4
रॉस टेलर बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 105 टेस्ट में 7,379 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, स्टुअर्ट ब्रॉड उन दो इंग्लिश गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने 500 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड ने टेलर को कुल 10 बार आउट करके अपना पसंदीदा शिकार बनाया है। इस बीच टेलर ने ब्रॉड के खिलाफ 356 गेंदों में 187 रन बनाए हैं।
#5
बीजे वाटलिंग बनाम मार्क वुड
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग इंग्लैंड सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। वह अपने इंग्लैंड दौरे को यादगार बनाना चाहेंगे।
उनके सामने एंडरसन और ब्रॉड के अलावा मार्क वुड भी कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, जो संभवतः इंग्लैंड के लिए तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।
टेस्ट क्रिकेट में वुड ने तीन बार वाटलिंग को आउट किया है। दूसरी तरफ वाटलिंग ने 192 गेंदों में 89 रन बनाए हैं।