इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगाए शतक, पहले दिन बने ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार शतक लगाया। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 65 ओवर का खेल हुआ। आइए इंग्लैंड की पारी और पहले दिन बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (2) और बेन डकेट (9) रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए ओली पोप भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रूक (184) और रूट (101) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। मैट हेनरी को 2 विकेट मिले।
ब्रूक ने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया
ब्रूक ने पहले दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की और 169 गेंद में 184 रन बना दिए। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 108.88 का रहा। ब्रूक के करियर का यह चौथा शतक है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट में 100.88 की शानदार औसत से 807 रन बनाए हैं। पिछली 8 टेस्ट पारियों में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं।
रूट ने लगाया 29वां टेस्ट शतक
पहले दिन रूट 182 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने पारी में 7 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 55.49 का रहा। ये उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 57 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वह 5 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेलते हुए अपना दूसरा शतक लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18वां टेस्ट खेल रहे रूट 50 से ज्यादा की औसत से 1,560 रन बना चुके हैं।
रूट ने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हो गए हैं। रूट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है। दोनों ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं।
रूट ने वार्नर की भी की बराबरी
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रूट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक विराट कोहली (74) के नाम है। दूसरे स्थान पर रूट हैं जिन्होंने (45) शतक और वार्नर ने भी (45) शतक बनाए हैं। रोहित शर्मा (43) शतकों के साथ चौथे और स्टीव स्मिथ (42) शतकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।