इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला लॉर्ड्स टेस्ट ड्रा रहा। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद कीवी टीम को भारत के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेलना है, ऐसे में न्यूजीलैंड हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करके लय हासिल करना चाहेगी। आइए जानें दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
बोल्ट की वापसी को बेकरार होगी न्यूजीलैंड
दूसरे टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट वापसी कर सकते हैं। वह देर से अपनी टीम से जुड़े थे और पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। कीवी कप्तान विलियमसन चोटिल हैं और उनके खेलने पर संदेह है। अगर वह दूसरा मैच नहीं खेल सके तो टॉम लाथम टीम की कप्तानी कर सकते हैं, जो पहले भी विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं। वहीं सैंटनर भी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी इंग्लैंड
कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड टीम पहले लॉर्ड्स टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। पहले टेस्ट में सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है, ऐसे में वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन पर यह कार्यवाई पुराने नस्लभेदी ट्वीट के कारण की गई है।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित टीम: डेवोन कोन्वे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, मैट हेनरी और नील वैग्नर। इंग्लैंड की संभावित टीम: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और मार्क वुड।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: बीजे वाटलिंग। बल्लेबाज: रॉस टेलर, जो रूट (कप्तान), टॉम लाथम, डेवोन कोन्वे (उपकप्तान) और रोरी बर्न्स। ऑलराउंडर: डी ग्रैंडहोम। गेंदबाज: जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड और नील वैग्नर। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून (गुरुवार) से भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा। इस मैच को सोनी सिक्स और सोनीलिव ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर लाइव देखा जा सकता है।