
मैनचेस्टर टेस्ट: बेन स्टोक्स 7,000 रन के साथ 200 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (141) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 164 गेंदों में पूरा किया। अपनी पारी का 109वां रन बनाते ही उनके टेस्ट में 7,000 रन भी पूरे हो गए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 7,000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए।
सूची
इस विशेष सूची में शामिल हुए स्टोक्स
इस पारी के साथ ही स्टोक्स ऑलराउंडरों की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। स्टोक्स से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 7,000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 13,289 रन और 292 विकेट लिए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 8,032 रन और 235 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में स्टोक्स ऐसा करने वाले केवल तीसरे ऑलराउंडर है।
करियर
कैसा रहा है स्टोक्स का टेस्ट करियर?
स्टोक्स ने साल 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 115 टेस्ट की 206 पारियों में 35.07 की औसत से 7,032 रन बना चुके हैं। इसमें 14 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 258 रन का रहा है। इसी तरह गेंदबाजी में वह 169 पारियों में 31.64 की औसत से 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह 5 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/22 का रहा है।