इंग्लैंड में कोरोना के बदले रूप के कारण रद्द हो सकता है श्रीलंकाई दौरा- रिपोर्ट
यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसका कारण है कोरोना न नया स्ट्रेन। ऐसे में भारत समेत कई देशों ने UK से यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना श्रीलंका का दौरा रद्द कर सकती है। अगले साल जनवरी में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी तय है। यह दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे।
इस मुद्दे पर इंग्लैंड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही मीटिंग करेंगे- रिपोर्ट्स
कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण इंग्लैंड में जिन जगहों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, वहां पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही एक आपातकालीन बैठक कर दौरे के भविष्य को लेकर चर्चा करने वाले हैं। बता दें कि कार्यक्रम के तहत इंग्लैंड टीम को श्रीलंका दौरे के लिए 2 जनवरी को उड़ान भरनी है।
श्रीलंका दौरे के लिए जैक्स कैलिस को इंग्लिश टीम का सलाहकार बनाया गया
इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के बीच भी (ECB) अपने श्रीलंका दौरे को लेकर आश्वस्त नजर आया है। इस बीच इंग्लैंड टीम ने अपने कोचिंग स्टॉफ में कुछ बदलाव किए हैं। श्रीलंका दौरे के लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को इंग्लिश टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं टीम के असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्पे को आराम दिया गया है, लेकिन भारत दौरे के लिए उनकी वापसी होगी।
योजनाओं में बदलाव कर सकती है श्रीलंकाई सरकार
श्रीलंका में कोरोना को देखते हुए गैर-श्रीलंकाई लोगों की एंट्री बैन है, लेकिन दौरा करने वाली इंग्लैंड टीम को इससे बाहर रखा गया है। अब इंग्लैंड में कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने की वजह श्रीलंकाई सरकार अपनी योजनाओं में बदलाव कर सकती है।
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज के शुरुआत 14 जनवरी को होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट की मेजबानी गाले के हिस्से में आई है। इंग्लैंड की टीम 2 जनवरी को एक चार्टर्ड फ्लाइट से हंबनटोटा के लिए रवाना होगी, जहां मेहमान टीम को क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद इंग्लिश टीम महिंद्रा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग और अभ्यास कर सकेगी।
श्रीलंका के बाद लम्बे दौरे पर भारत आएगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड और भारत के बीच 05 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होगी। 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 और 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होगी। 28 मार्च को उनका भारत दौरा समाप्त होगा।