Page Loader
श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार बने जैक्स कैलिस

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार बने जैक्स कैलिस

लेखन Neeraj Pandey
Dec 21, 2020
06:15 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के बीच इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने श्रीलंका दौरे को लेकर आश्वस्त है। अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा करने के लिए तैयार इंग्लिश टीम ने अपने कोचिंग स्टॉफ में कुछ बदलाव किए हैं। दौरे के लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

प्लान

बॉयो-सेक्योर वातावरण की कठिनाईयों से निपटने के लिए स्टॉफ को आराम दे रही है इंग्लैंड

अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इसी प्रकार जोनाथन ट्रॉट को और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया था। इंग्लैंड बॉयो-सेक्योर वातावरण की कठिनाईयों से निपटने के लिए अपने स्टॉफ के लोगों को लगातार आराम दे रही है। श्रीलंका दौरे के लिए असिस्टेंट कोच ग्राहम थोर्पे को आराम दिया गया है, लेकिन भारत दौरे के लिए उनकी वापसी होगी।

जानकारी

एशिया में काफी सफल रहे हैं कैलिस

कैलिस का एशिया में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इसी कारण वह इंग्लैंड के लिए काफी मददगार हो सकते हैं। उन्होंने एशिया में खेले 25 टेस्ट मैचों आठ शतक लगाए हैं और 55.62 की औसत से रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के साथ अब बेहद कम होंगे कैलिस के मौके

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने हाल ही में एक नई पॉलिशी का इस्तेमाल करने की बात कही है जिसके बाद कैलिस को अपने देश के लिए काम करने के कम मौके मिलेंगे। कैलिस का दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार का पद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी नील मैकेंजी के पास चला गया है। ग्रीम स्मिथ के CSA डॉयरेक्टर बनने के बाद कैलिस को दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया था।

करियर

क्रिकेट जगत के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं कैलिस

कैलिस ने अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 13,289 रन बनाने के साथ 292 विकेट भी हासिल किए हैं। वनडे में उन्होंने 11,579 रन बनाए और 273 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 666 रन और 12 विकेट दर्ज हैं। कैलिस ने टेस्ट में 45 और वनडे में 17 शतक लगाए हैं।

कार्यक्रम

तीन महीने तक एशिया में ही रहेगी इंग्लैंड

इंग्लिश टीम जनवरी में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। वहां 14 जनवरी से पहला और 22 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। वहां से सीधे वे भारत के लंबे दौरे पर जाएंगे जहां 05 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरुआत होगी। 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 और 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होगी। 28 मार्च को उनका भारत दौरा समाप्त होगा।