IPL 2022: लगभग पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए सभी इंग्लैंड के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है।
ECB के मुताबिक लीग से जुड़े हुए इंग्लिश खिलाड़ी मई 2022 के आखिर तक IPL 2022 के लिए उपलब्ध रह सकेंगे।
अभी IPL के कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है लेकिन प्रबल संभावना है कि आगामी सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से मई के आखिर तक खेला जाएगा।
इस खबर पर नजर डालते हैं।
जानकारी
29 मई 2022 तक उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी
BCCI ने इस बारे में फ्रेंचाइजी से स्पष्ट किया, "IPL के बाद ECB न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून 2022 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत होने वाले टेस्ट के लिए प्रतिबद्ध है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी 29 मई 2022 तक IPL में उपलब्ध रह सकेंगे।"
cricbuzz के मुताबिक IPL 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी 28 मार्च से 29 मई के बीच IPL में हिस्सा ले सकेंगे।
खिलाड़ी
22 इंग्लिश खिलाड़ियों ने दिया है नीलामी के लिए नाम
20 से ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ियों ने IPL की नीलामी में अपना नाम दिया है। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लगातार दिखते रहे हैं। इसके अलावा जोस बटलर को पहले ही रिटेन किया जा चुका है।
टेस्ट कप्तान जो रूट के अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने नीलामी में अपना नाम नहीं देने का फैसला लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़ियों को खरीदार मिलेंगे।
आर्चर
आर्चर बनेंगे नीलामी का हिस्सा
चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर रह रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी का हिस्सा होंगे।
BCCI ने बताया, "ECB ने आर्चर को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन चोट के कारण उनके इस सीजन में खेल पाने की उम्मीद बेहद कम है। बोर्ड 2023 और 2024 में उन्हें लीग खेलते हुए देखना चाहती है।"
ऑस्ट्रेलिया
इन शर्तों के साथ शामिल होंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे के कारण शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे जबकि अन्य खिलाड़ी 11 अप्रैल के आसपास शामिल होंगे। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया है, जो अप्रैल की शुरुआत में समाप्त होगी।
वहीं IPL में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जिनकी टीम शेफील्ड शील्ड फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती है, वे 27 मार्च से उपलब्ध होंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी में अब अधिक समय नहीं बचा है। सभी 10 फ्रेंचाइजी बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को नीलामी में अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के शाकिब मिस कर सकते हैं कुछ मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने BCCI को सूचित किया है कि शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए 8 से 23 मई तक IPL से बाहर हो सकते हैं लेकिन मुस्तफिजुर रहमान पूरी लीग के लिए उपलब्ध होंगे।
अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उनके चयन के अधीन है। बता दें बांग्लादेश को मार्च-अप्रैल में वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है।