इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: रूट की बदौलत जीत के करीब पहुंची इंग्लैंड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड द्वारा 277 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के लिए जो रूट (77*) और बेन फोक्स (9*) क्रीज पर मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा तीसरे दिन का खेल।
न्यूजीलैंड ने 34 रनों के अंदर गंवाए आखिरी छह विकेट
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 236/4 का स्कोर बनाने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन जल्दी समाप्त हो गई। कीवी टीम ने अपने आखिरी छह विकेट 34 रनों के अंदर गंवा दिए थे और पूरी टीम 285 के स्कोर पर सिमट गई थी। स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन ने भी दो विकेट लिए।
मिचेल ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक
मैच के दूसरे दिन मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए डैरिल मिचेल ने टिककर बल्लेबाजी की और दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वह 97 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद वापस लौट गए। तीसरे दिन के पहले सत्र में मिचेल ने 189 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 203 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। वह 251 के टीम स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए।
इंग्लैंड ने गंवाए थे शुरुआत में विकेट
स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी शुरुआती झटके खाए थे और टीम 69 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और रूट ने पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला। 110 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद स्टोक्स पवेलियन लौटे थे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
शानदार पारी खेलकर नाबाद हैं रूट
स्टोक्स के साथ 90 रनों की अहम साझेदारी के बाद रूट छठे विकेट के लिए बेन फोक्स (9*) के साथ भी 57 रनों की अविजित साझेदारी कर ली है। रूट 131 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी पारी में रूट ने अब तक सात चौके लगाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में काइल जैमिसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं। यदि उन्हें दूसरे छोर से मदद मिली होती तो अब न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत होती।