पहला टेस्ट: दूसरे दिन शतक के करीब पहुंचे मिचेल और ब्लंडेल, न्यूजीलैंड ने बनाई मजबूत बढ़त
लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक डेरिल मिचेल (97*) और टॉम ब्लंडेल (90*) के अर्धशतकों की मदद से 236/4 का स्कोर बना लिया है और 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 पर ही सिमट गई थी। आज हुए खेल पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हुई इंग्लैंड
कल के स्कोर 116/7 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को 125 के स्कोर पर आठवां झटका लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 42.5 ओवरों में पूरी टीम 141 रन बनाकर सिमट गई।
न्यूजीलैंड ने जल्दी गंवाए अपने चार विकेट
पहली पारी के आधार पर नौ रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही और टीम ने पांच के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और कीवी टीम ने 56 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार विकेट खो दिए। इस बीच टॉम लैथम (14), विल यंग (1), केन विलियमसन (15) और डेवोन कॉनवे (13) जल्दी पवेलियन लौट गए।
मिचेल और ब्लंडेल ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए ब्लंडेल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से मिचेल का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। मिचेल और ब्लंडेल की जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए 180 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया है। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और दूसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर बने हुए हैं।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
अपना पहला टेस्ट खेल रहे मैथ्यू पॉट्स ने दो विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में भी विलियमसन का विकेट हासिल किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 21 ओवर गेंदबाजी की और उनके हिस्से में एक विकेट आया। जेम्स एंडरसन भी दूसरी पारी में कमाल नहीं कर सके और सिर्फ एक ही विकेट ले सके। अपना डेब्यू कर रहे मैट पर्किंसन और कप्तान बेन स्टोक्स कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।