ICC वनडे रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टीम रैंकिंग्स जारी की हैं। नवीनतम सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया है। हाल ही में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। ये परिणाम इसलिए भी हैरान करने वाले थे, क्योंकि इससे पहले ही इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। आइए जानते हैं अन्य टीमों की स्थिति।
इंग्लैंड के पिछड़ते ही न्यूजीलैंड बना नंबर एक
वनडे रैंकिंग में एक अंक से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड (113) को नुकसान हुआ है, वहीं न्यूजीलैंड (114) के इसका फायदा मिला है। टीम अब रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। सूची में भारतीय क्रिकेट टीम (112) तीसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (112) चौथे, पाकिस्तान (107) पांचवें, दक्षिण अफ्रीका (100) छठे नंबर पर है। इसके अलावा सूची में बांग्लादेश (92) को सातवां, श्रीलंका (92) को आठवां, वेस्टइंडीज (71) को नौवां और अफगानिस्तान (69) को दसवां स्थान मिला।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम सब पर भारी
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष स्थान मिला है। उनके 890 रेटिंग अंक हैं। सूची में दूसरे स्थान पर इमाम उल हक (779) के रूप में पाकिस्तानी बल्लेबाज का ही कब्जा है। भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली (722) एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर हैं, कप्तान रोहित शर्मा (718) आठवें नंबर पर हैं। टॉप टेन में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज डेविड वार्नर (747) पांचवें और स्टीव स्मिथ (719) सातवें नंबर पर हैं।
वनडे गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स में ये खिलाड़ी आगे
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (775) ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद सूची में जोश हेजलवुड (727), मुजीब उर रहमान (676), मिचेल स्टार्क (665) और शाहीन अफरीदी (661) का नंबर है। ऑलराउंडर्स की सूची में बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन (373) ने पहले नंबर पर कब्जा कर रखा है। उनके बाद मोहम्मद नबी (325), राशिद खान (290), मिचेल सेंटनर (275) और सिकंदर रजा (261) ने अपने-अपने स्थान सुरक्षित कर रखे हैं।
टी-20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर
भारतीय टीम भले ही टी-20 विश्व कप में खिताब जीतने से चूक गई हो, लेकिन इस फॉर्मेट की रैंकिंग में उसका शीर्ष स्थान बरकरार है। भारत (268) ने मंगलवार को ही न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। सूची में इंग्लैंड (265) को दूसरा, पाकिस्तान (258) को तीसरा, दक्षिण अफ्रीका (256) को चौथा, न्यूजीलैंड को पांचवां (252), ऑस्ट्रेलिया (252) को छठा, वेस्टइंडीज (236) को सांतवां, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को क्रमशः आठवां, नौवां और दसवां स्थान मिला है।
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव शिखर पर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव (890) धमाकेदार फॉर्म के साथ शिखर पर विराजमान हैं। टॉप टेन में दूसरे किसी भारतीय बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान (836) और बाबर (778) क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे (788) को लगातार अच्छा प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है और वे एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पांचवें नंबर पर एडन मार्करम (748) हैं।
गेंदबाजों में हसरंगा और ऑलराउंडर्स में शाकिब टॉप पर
श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा 704 रेटिंग अंकों के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। अगले स्थानों पर राशिद (698), आदिल राशिद (692), हेजलवुड (690) और सैम कुर्रन (688) ने कब्जा जमा रखा है। टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में शाकिब (252) को पहला स्थान मिला है। अफगानिस्तान के नबी (233) दूसरे, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पाडंया (194) तीसरे, जिम्बाब्वे के सिकंदर (184) चौथे और नामीबिया के जेजे स्मिट (174) पांचवें नंबर पर हैं।