भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई में खेला जाना है। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने इसी मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए 227 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया है।
प्लेइंग इलेवन में हुए हैं पांच बदलाव
दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से पांच बदलाव किए हैं। मोईन अली, स्टु्अर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन फोक्स और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अली को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें ऑफ-स्पिनर डॉम बेस की जगह टीम में लाया गया है।
एंडरसन और बेस को दिया गया है आराम
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पहले ही इसके संकेत दिए थे। एंडरसन ने पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए थे, जिसमें से तीन दूसरी पारी में रिवर्स स्विंग के शानदार स्पेल से आए थे। स्पिनर डॉम बेस को भी आराम दिया गया है। पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल किया गया है।
इस कारण बाहर हुए हैं आर्चर
पहले टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर असहज नजर आए थे और उन्होंने दूसरी पारी में ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं की थी। दर्द के कारण उनकी दाहिनी कोहनी में इंजेक्शन लगाया गया है और इसी कारण वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर रोटेशन पॉलिसी के कारण अंतिम तीन टेस्ट का हिस्सा नहीं है। इसी कारण बेन फोक्स को मौका मिला है। अंतिम दो टेस्ट के लिए जॉनी बेयरेस्टो उपलब्ध होंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, डेनिएल लॉरेंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन फोक्स और ओली स्टोन।
भारतीय टीम में भी हो सकते हैं बदलाव
भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल फिट हो चुके हैं। परिणामस्वरूप शाहबाज नदीम को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में वापस भेज दिया गया है। दूसरे टेस्ट में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के खेलने की उम्मीद बढ़ी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप को उतारने के लिए क्या वाशिंग्टन सुंदर को बाहर किया जाएगा। बल्लेबाजी क्रम में किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरु होगा।