भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट में एंडरसन को मिल सकता है आराम, कोच ने दिए संकेत
क्या है खबर?
इंग्लैंड ने भारत दौरे की शुरुआत चेन्नई टेस्ट को जीतकर की है।
दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाना है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए रोटेशन नीति अपनाती है। ऐसे में शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट में उनकी जगह ब्रॉड को शामिल किया जा सकता है।
इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड ने यह संकेत दिए हैं।
बयान
गर्मी में गेंदबाजों का रोटेशन सही विकल्प है- सिल्वरवुड
क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए रोटेशन सही विकल्प है।
उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एंडरसन को टीम से बाहर करना मुश्किल है, वह एक क्लास खिलाड़ी हैं। ऐसे में आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा। लेकिन मैं विजेता टीम को बदलने के लिए इच्छुक नहीं हूं।"
बता दें दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही खेला जाना है, जहां गर्मी और उमस ज्यादा है।
बयान
हमारे पास ब्रॉड समेत कई विकल्प मौजूद हैं- सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने आगे कहा, "ब्रॉड ने आखिरी गेम में नहीं खेला और हमारे पास यहां कई गेंदबाज उपलब्ध हैं, जिन्हें हम किसी भी समय खिला सकते हैं।"
इंग्लैंड की टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से भारत आई है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उसके बाद रोटेशन नीति के तहत दूसरे मैच में एंडरसन को टीम में मौका मिला।
इंग्लैंड ने श्रीलंका में वह सीरीज 2-0 से जीती थी।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में ऐसा रहा एंडरसन का प्रदर्शन
पहले चेन्नई टेस्ट में एंडरसन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की थी।
उन्होंने दूसरी पारी में 11 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
इस बीच एंडरसन ने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड करके भारत के शीर्षक्रम को झकझोर कर रख दिया।
उन्होंने अपना तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में लिया।
एंडरसन ने पहली पारी में 46 रन देकर दो विकेट लिए थे।
बयान
एंडरसन ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है- सिल्वरवुड
सिल्वरवुड का मानना है कि एंडरसन 38 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "इस उम्र में भी एंडरसन पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। जब तक वह फिट हैं, मजबूत हैं और स्वस्थ हैं और खेलना चाहते हैं, वह खेल सकते हैं।"