भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाना है, इससे पहले ही मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अनफिट हैं और दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। वह चोट के कारण गुरुवार को अभ्यास भी नहीं कर सके थे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
आर्चर के दाहिनी कोहनी में लगाया गया है इंजेक्शन
पहले टेस्ट के दौरान आर्चर असहज नजर आए थे और उन्होंने दूसरी पारी में ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं की थी। दर्द के कारण उनकी दाहिनी कोहनी में इंजेक्शन लगाया गया है। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
तीसरे टेस्ट तक वापसी करेंगे आर्चर- ECB
ECB ने स्पष्ट किया कि उनकी यह चोट पुरानी नहीं है। इसके अलावा बोर्ड ने उम्मीद जताई कि आर्चर तीसरे टेस्ट तक फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। गुरुवार को ECB ने बयान में कहा, "यह मुद्दा किसी भी पिछली चोट से संबंधित नहीं है और यह उम्मीद है कि उपचार से उनकी स्थिति में जल्दी सुधार हो जाएगा। वह अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टेस्ट में उपलब्ध हो सकेंगे।"
बटलर भी नहीं होंगे उपलब्ध
आर्चर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी आखिरी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोटेशन पॉलिसी के तहत दूसरे टेस्ट में उनकी जगह बेन फॉक्स विकेटकीपिंग करते हुए दिखेंगे। वहीं आखिरी दो टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, बटलर 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुने गए हैं, ऐसे में वह टेस्ट सीरीज के बाद फिर से नजर आएंगे।
आर्चर की गैरमौजूदगी में ये हैं अन्य विकल्प
जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट में कुल तीन विकेट (2/75 और 1/23) हासिल किए थे। पहली पारी में उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट झटके थे। आर्चर की गैरमौजूदगी में इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट में अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ जा सकती है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने अपना आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने खेला था। ब्रॉड के अलावा क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी में एक अन्य विकल्प हैं।
जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर- रिपोर्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मैचों में चोटिल जडेजा नहीं चुने गए थे, लेकिन ऐसी उम्मीद थी कि वह अंतिम दो टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। हालांकि, जडेजा की रिकवरी में उम्मीद से अधिक समय लग रहा है और इसी कारण उनके टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। वहीं पहले टेस्ट से पहले चोटिल होने वाले अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
सीरीज में इंग्लैंड ने बनाई हुई है बढ़त
इंग्लैंड टीम ने भारत दौरे की शुरुआत जीत से की है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में ही होना है।