इमर्जिंग एशिया कप: भारत-A ने बांग्लादेश-A को हराया, फाइनल में पाकिस्तान-A से होगी भिड़ंत
श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को भारत-A क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश-A क्रिकेट टीम को 51 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत-A टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान-A से होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए। टीम के लिए यश ढुल (66) ने सबसे अधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम 34.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 160 रन बनाते हुए ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन ने सबसे अधिक 51 रन बनाए। भारत की ओर से निशांत सिद्धू ने 5 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। मोहम्मद नईम और तंजीद हसन ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। नईम ने 40 गेंदों में 38 रन बनाए। हसन ने 56 गेंदों में 8 चौकों की मदद से शानदार 51 रन बनाए। हालांकि, इस दोनों के आउट होने के बाद टीम बुरी तरह से बिखर गई। 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
बेहद खराब रही भारत की बल्लेबाजी
सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी उम्मीद के बिल्कुल विपरित देखने को मिली। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और औसत स्कोर पर ही ढेर हो गई। कप्तान ढुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन रन से आगे नहीं बढ़ पाया। पिछले मैच के शतकवीर साई सुदर्शन 21, अभिषेक शर्मा (34), निशांत सिद्धू (5), रियान पराग (12) और ध्रुव जुरेल (1) ने निराश किया।
भारत की ओर से अकेले ढुल ने किया संघर्ष
ढुल ने अकेले दम पर टीम को शर्मसार होने से बचाते हुए एक ठोस पारी खेली। ढुल के लिस्ट-A करियर का यह दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने 77.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उनके 6 चौके जमाए। ढुल इस टूर्नामेंट में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने UAE-A टीम के खिलाफ 84 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे।
गेंदबाजों ने दिलाई भारत को सफलता
इस मुकाबले में भारत की जीत का श्रेय पूरी तरह से गेंदबाजों को जाता है। गेंदबाजों ने अहम मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हुए औसत लक्ष्य के बावजूद उसका सफलतापूर्वक बचाव किया। फील्डर्स ने भी शानदार कैच लपकते हुए गेंदबाजों का भरपूर सहयोग किया। मानव सुथार ने लगातार दूसरे मैच में कमाल करते हुए 3 विकेट हासिल किए। निशांत ने बल्लेबाजी की भरपाई गेंदबाजी में करते हुए 5 विकेट हासिल किए।
तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम (2013 और 2018) टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2013 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था। ऐसे में इस बार भी उससे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।