Page Loader
दलीप ट्रॉफी 2023: वेस्ट जोन ने ली 241 रन की बढ़त, दूसरे दिन ये बने रिकॉर्ड्स
दूसरे दिन साउथ जोन 195 रन ही बना पाई (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दलीप ट्रॉफी 2023: वेस्ट जोन ने ली 241 रन की बढ़त, दूसरे दिन ये बने रिकॉर्ड्स

Jul 06, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों का दूसरा दिन खत्म हो गया। पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने मैच पर पकड़ मजबूत बना ली है। उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ 241 रन की बढ़त ले ली है। दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन की पहली पारी 198 रन पर खत्म हुई। जवाब में साउथ जोन 195 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने 2 विकेट खोकर 51 रन बनाए हैं। आइए पूरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

सेमीफाइन

पहले सेमीफाइनल का लेखा-जोखा 

दूसरे दिन की शुरुआत सेंट्रल जोन के लिए शानदार रही और कप्तान शिवम मावी ने 6 विकेट झटके। वेस्ट जोन के 220 रन के जवाब में सेंट्रल जोन सिर्फ 128 रन ही बना पाई। अर्जन नगवासवल्ला ने 5 विकेट झटकते हुए शानदार गेंदबाजी की। उनके अलावा अतीत शेठ को 3 विकेट और चिंतन गाजा को 2 विकेट मिले। रिंकू सिंह ने सेंट्रल जोन के लिए सबसे अधिक 48 रन बनाए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 46 रन का योगदान दिया।

नजर

वेस्ट जोन की दूसरी पारी पर नजर 

वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंद का सामना करते हुए 52 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक जड़ा और 103 गेंद में 50 रन बनाए। वह अभी नाबाद हैं। पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 26 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए।

प्रदर्शन

दूसरे सेमीफाइनल का लेखा-जोखा 

दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 198 रन बनाए थे। जवाब में साउथ जोन 195 रन बनाकर आउट हो गई। वैभव अरोड़ा और कप्तान जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए। बलतेज सिंह और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने 115 गेंद में 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने 51 रन बनाने के बाद 54 रन की बढ़त ले ली है।

गेंदबाजी

शिवम मावी ने झटके 6 विकेट 

सेंट्रल जोन के कप्तान मावी ने 19.5 ओवर गेंदबाजी की और 7 मेडन ओवर देते हुए 43 रन खर्च किए। उन्होंने 2.20 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए। मावी ने इस दौरान पुजारा, सूर्यकुमार और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मावी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है। वह 3 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने मैच में शानदार कप्तानी भी की।

विकेट

अर्जन नगवासवल्ला की घातक गेंदबाजी 

मावी के जवाब में वेस्ट जोन के तेज गेंदबाज अर्जन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। अर्जन ने 14 ओवर में 74 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। अर्जन ने 6 बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 विकेट का रहा है। अर्जन ने मैच में अधिकतर गेंदें सटीक लाइन और लेंग्थ पर डाली, जिसका उन्हें भरपूर फायदा भी मिला।