दलीप ट्रॉफी: शिवम मावी ने वेस्ट जोन के खिलाफ झटके 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्ट जोन के खिलाफ 6 विकेट झटके।
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्ट जोन की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 220 रन ही बना सकी। मावी ने पहले ओवर से ही वेस्ट जोन के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
पहले दिन उन्होंने 4 विकेट लिए थे और दूसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने 2 विकेट झटके।
गेंदबाजी
कैसी रही मावी की गेंदबाजी?
मावी ने 19.5 ओवर गेंदबाजी की और 7 मेडन ओवर देते हुए 43 रन खर्च किए। उन्होंने 2.20 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए।
मावी ने इस दौरान चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मावी के अलावा आवेश खान, यश ठाकुर, सौरभ कुमार और सारांश जैन को 1-1 सफलता मिली।
वेस्ट जोन के लिए सबसे ज्यादा रन अतीत शेठ (74) ने बनाए। उन्हें भी मावी ने ही आउट किया।
करियर
कैसा रहा है मावी का करियर?
मावी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अब तक खेले 14 मुकाबलों में 59 विकेट झटके हैं। इससे पहले मावी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 का था।
वह 3 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच गोवा के खिलाफ साल 2018 में खेला था।
लिस्ट-A क्रिकेट में मावी ने 26 मैच खेले हैं और 22.84 की शानदार औसत से 59 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
मैच
भारतीय टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं मावी
मावी भारत के लिए 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 17.57 की शानदार औसत से 7 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 जनवरी 2023 को खेला था। मावी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट या वनडे क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका नाम नहीं है।
पारी
कैसी रही वेस्ट जोन की पारी?
वेस्ट जोन की शुरुआत खराब रही और 110 रन तक टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा (39) और अतीत ने वेस्ट जोन की पारी को संभाला।
अतीत ने 129 गेंदों का सामना किया। उनकी 74 रन की पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने 57.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
पृथ्वी शॉ 26 रन बनाकर आउट हुए।