दलीप ट्रॉफी, फाइनल: साउथ जोन ने वेस्ट जोन को दी मात, 14वीं बार जीता खिताब
दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रन से हरा दिया। वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पंचाल (95) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साउथ जोन ने 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच की पहली पारी में साउथ जोन सिर्फ 213 रन बना पाई थी। हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट जोन की पारी 146 रन पर खत्म हो गई। पृथ्वी शॉ ने (65) रन बनाए। विधाथ कावेरप्पा ने साउथ जोन के लिए 7 विकेट झटके। साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए और वेस्ट जोन को 298 रन का लक्ष्य दिया। वासुकि कौशिक और साई किशोर ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट लिए।
कावेरप्पा की घातक गेंदबाजी
वेस्ट जोन की पहली पारी में कावेरप्पा ने 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 19 ओवर में केवल 53 रन खर्च करते हुए 5 मेडन ओवर भी फेंके। फर्स्ट क्लास करियर का यह एक पारी में किया गया अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 का था। कावेरप्पा अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक लगभग 19 की औसत से 48 विकेट ले चुके हैं।
धर्मेंद्रसिंह जडेजा के 5 विकेट टीम को जीत नहीं दिला पाए
वेस्ट जोन के स्पिन गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने साउथ जोन के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जडेजा ने 22.1 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर देते हुए 40 रन खर्च किए और 5 विकेट लिए। जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 76 मैच खेले हैं और लगभग 28 की औसत से 307 विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
पंचाल की कप्तानी पारी नहीं आई काम
वेस्ट जोन की दूसरी पारी में पंचाल ने अकेले संघर्ष किया। उन्होंने 45.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 211 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी जमाए। पंचाल दुर्भाग्यशाली रहे और अपने फर्स्ट क्लास करियर का 27वां शतक जमाने से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 8,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 रन रहा है।
दूसरी पारी में चमके साउथ जोन के गेंदबाज
साउथ जोन के लिए दूसरी पारी में वासुकि ने 25 ओवर में 7 मेडन ओवर के साथ 36 रन दिए और 4 विकेट लिए। साई ने 20.2 ओवर गेंदबाजी की और 57 रन देकर 4 विकेट झटके। कावेरप्पा और विजय कुमार को 1-1 विकेट मिला।