दलीप ट्रॉफी, फाइनल: विधाथ कावेरप्पा ने की फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
साउथ जोन के तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा ने वेस्ट जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के तीसरे दिन पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले। कावेरप्पा के फर्स्ट क्लास करियर का एक पारी में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आइए कावेरप्पा के घरेलू क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
पहली पारी में ऐसा रहा कावेरप्पा का प्रदर्शन
कावेरप्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सितारों से सजी वेस्ट जोन टीम को घुटनों पर ला दिया। उनकी सटीक लाइन और लैंग्थ ने बल्लेबाजों को दबाव से उबरने नहीं दिया। उन्होंने पहली पारी में 2.80 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 19 ओवर में केवल 53 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके। कावेरप्पा के अलावा उनके साथी गेंदबाज विजयकुमार वैशाक 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
कावेरप्पा ने की फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
कावेरप्पा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक लगभग 19 की औसत से 48 विकेट ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट लगभग 2.50 की रही है। कावेरप्पा के फर्स्ट क्लास करियर का यह एक पारी में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 था। 24 वर्षीय कावेरप्पा ने अपने पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 2022 में कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से पुडुचेरी क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
कावेरप्पा के लिस्ट-A और टी-20 करियर पर एक नजर
कावेरप्पा ने 8 लिस्ट-A मैचों में 13.17 की औसत और 3.53 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 8 टी-20 मैचों में कावेरप्पा ने 10.72 की औसत और 6.36 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। यह गेंदबाज लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहा है।
पहली पारी में साधारण स्कोर पर सिमटी वेस्ट जोन
कावेरप्पा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट जोन टीम पहली पारी में साधारण स्कोर पर ही सिमट गई। टीम 51 ओवर में केवल 146 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 21 रनों का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा (9), सूर्यकुमार यादव (8), सरफराज खान (0) और प्रियांक पांचाल (11) जैसे बड़े बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके।