Page Loader
दलीप ट्रॉफी 2023: साउथ जोन के खिलाफ धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट झटके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दलीप ट्रॉफी 2023: साउथ जोन के खिलाफ धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 15, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन के स्पिन गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ जोन की दूसरी पारी 230 रन पर खत्म हो गई। वेस्ट जोन को यह मुकाबला जीतने के लिए 298 रन बनाने हैं। दूसरी पारी में साउथ जोन का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?

जडेजा ने 22.1 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर देते हुए 40 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 1.80 की रही। उन्होंने रिकी भुई, सचिन बेबी, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर और विजयकुमार वैशाख को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में जडेजा ने 19.4 ओवर गेंदबाजी की थी और 6 ओवर मेडन डाले थे। उन्होंने 33 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 1.70 की रही थी।

आंकड़े

जडेजा के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर 

जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 76 मैच खेले हैं। इस दौरान लगभग 28 की औसत से 307 विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 बार 5 विकेट हॉल और 16 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/55 का रहा है। उन्होंने 1 टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 5 बार 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 2013 में खेला था। वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं।

करियर

जडेजा के लिस्ट-A करियर पर एक नजर

जडेजा ने अब तक 68 लिस्ट- A मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.16 की औसत से 95 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/10 का रहा है। उन्होंने 4.54 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने अपना पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2013 में खेला था।

पारी

फाइनल मुकाबले पर एक नजर 

बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। गेंदबाजों ने फैसले को सही ठहराया क्योंकि साउथ जोन केवल 213 रन ही बना सका। कप्तान हनुमा विहारी ने शानदार 63 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्ट जोन ने विधाथ कावेरप्पा के 7/53 की बदौलत 146 रन ही बना सका। विहारी के 42 रन की मदद से साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी 230 रन पर समाप्त की।