
दलीप ट्रॉफी, सेमीफाइनल: चेतेश्वर पुजारा के शतक से मजबूत हुआ वेस्ट जोन, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 के तहत बेंगलुरु में खेले जा रहे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोचक मोड़ पर पहुंच गए हैं।
वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते जल्दी रोकना पड़ा।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है।
आइए घरेलू क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
वेस्ट जोन ने हासिल की 384 रनों की मजबूत बढ़त
स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत वेस्ट जोन टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
दिन का खेल खत्म होने के समय दूसरी पारी में टीम ने 9 विकेट खोकर 292 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम की कुल बढ़त बढ़कर 384 रनों तक पहुंच चुकी है।
दूसरी पारी में पुजारा के शतक के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
रिपोर्ट
पुजारा ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का 60वां शतक
भारत के अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शुक्रवार को अपने फर्स्ट क्लास करियर का 60वां शतक जमाया।
उन्होंने दूसरी पारी में 47.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में 133 रन बनाए। उन्होंने पारी में 14 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार के साथ 145 गेंदों में 95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
जानकारी
पुजारा ने की विजय हजारे की बराबरी
पुजारा भारत की ओर से फर्स्ट क्लास करियर में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विजय हजारे की बराबरी हासिल की। इस मामले में उनसे आगे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर (81-81) और राहुल द्रविड़ (68) हैं।
रिपोर्ट
नोर्थ जोन ने साउथ जोन को दिया 215 रनों का लक्ष्य
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है।
साउथ जोन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 21 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप के समय मयंक अग्रवाल 15 रन और साईं सुदर्शन 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पूर्व तीसरे दिन नॉर्थ जोन टीम दूसरी पारी में 211 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 63 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
वैशाक ने 5 विकेट लेकर तोड़ी नॉर्थ जोन की कमर
कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने दूसरी पारी में नॉर्थ जोन को सस्ते में समेटने में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने दूसरी पारी में 5.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 76 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए।
वैशाक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरी बार लिए 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
वह फर्स्ट क्लास करियर के 10 मैचों में अब तक 43 विकेट ले चुके हैं।