दलीप ट्रॉफी 2023: चेतेश्वर पुजारा ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का 60वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जमा दिया।
पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का यह 60वां शतक है। पुजारा की पारी की बदौलत वेस्ट जोन मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचती हुई दिखाई दे रही है।
आइए पुजारा की इस पारी और फर्स्ट क्लास आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही पुजारा की पारी
पुजारा ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए सेंट्रल जोन के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने पारी के दौरान कई दर्शनीय शॉट भी खेले।
उन्होंने पारी में 47.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में 133 रन बनाए। उन्होंने पारी में 14 चौके भी जमाए।
इससे पूर्व पुजारा पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। वह 102 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 28 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
रिपोर्ट
पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 252 मैच खेले हैं।
415 पारियों में उन्होंने 50 से अधिक की औसत के साथ 19,244 रनों का अंबार खड़ा किया है।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 352 रन का है और 60 शतक के अलावा वह 76 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
पुजारा ने 44 पारियों में नाबाद रहते हुए कई अहम पारियां खेली हैं।
रिपोर्ट
भारत के 8वें सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं पुजारा
35 साल के पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
103 टेस्ट की 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत और 44.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 7,195 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने 206* के सर्वोच्च स्कोर 19 शतक और 35 अर्धशतक जमाए हैं।
पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 8वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद गिरी पुजारा पर गाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पुजारा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
पुजारा पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बना पाए थे। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। अब पुजारा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर फिर से टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।