दलीप ट्रॉफी 2023: विजयकुमार वैशाक ने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरी बार लिए 5 विकेट
क्या है खबर?
युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने नॉर्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरी पारी में उन्होंने नॉर्थ जोन के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
वैशाक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थ जोन दूसरी पारी में 211 रन ही बना पाई। वैशाक ने पहली पारी में 1 विकेट लिया था।
आइए वैशाक के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा वैशाक का प्रदर्शन
वैशाक ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अपने कौशल से काफी प्रभावित किया है। वह मैच दर मैच और बेहतर होते जा रहे हैं।
उन्होंने दूसरी पारी में 5.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 76 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले।
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले विधाथ कावेरप्पा ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। उनके अलावा रविश्रीनिवासन साईं किशोर 3 विकेट लेने में कायमाब रहे।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है वैशाक का फर्स्ट क्लास करियर
26 साल के वैशाक ने साल 2022 में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।
वैशाक ने अब तक 10 मैचों में 24.36 की गेंदबाजी औसत से 43 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी इकॉनमी रेट 3.17 की रही है।
पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वैशाक 2 बार पारी में 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
रिपोर्ट
वैशाक का लिस्ट-A और टी-20 मैचों में प्रदर्शन
दाएं हाथ के गेंदबाज वैशाक ने 7 लिस्ट-A मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 31.45 की औसत और 5.93 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इस फॉर्मेट में वह 2 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।
21 टी-20 मैचों उन्होंने 19.54 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा है।
रिपोर्ट
वैशाक ने इसी साल IPL में किया था ड्रीम डेब्यू
वैशाक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के अपने पहले ही सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से धमाकेदार आगाज किया था।
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 3 विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 20 रन खर्च किए थे।
IPL 2023 में 7 मैचों में अब तक 28.11 की औसत और 10.54 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए।