Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें

भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें

Mar 25, 2021
04:34 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दोनों देशों के बीच दूसरा मैच 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की अगुवाई में भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड हर हाल में मैच जीतकर बराबरी करना चाहेगा। जानें दूसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।

संभावित एकादश

इस बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

पहले वनडे में चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं पिछले मैच में अपना वनडे डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने प्रभावित किया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का दूसरे वनडे में भी खेलना तय है। संभावित एकादश: रोहित, शिखर, कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार, राहुल, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, टी नटराजन, शार्दुल और चहल।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम

​इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स चोटिल हैं और दूसरा वनडे को लेकर उनकी संदेह की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम किसी भी एक खिलाड़ी के अनफिट होने पर डेविड मलान को मौका दे सकती है। मलान 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल हैं। बाकि बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: रॉय, बटलर, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), मलान, मोईन, सैम, टॉम, वुड और राशिद। ​

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा ने अब तक 225 वनडे मैचों में 29 शतक लगाए हैं। वह एक शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग (30) की बराबरी कर लेंगे। 13 रन और बनाते ही बेन स्टोक्स (2,683) रनों के मामले में रवि बोपारा (2,695) को पीछे छोड़ देंगे। कुलदीप यादव विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। जहां कुलदीप के 62 मैचों में 105 विकेट हैं तो दूसरी तरफ बुमराह ने 67 मुकाबलों में 108 विकेट झटके हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (उप-कप्तान), जेसन रॉय और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड और भुवनेश्वर कुमार। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 26 मार्च (शुक्रवार) को पुणे में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 01:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।