भारत बनाम इंग्लैंड: चोटिल मोर्गन और बिलिंग्स के दूसरा वनडे खेलने को लेकर संदेह
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को पुणे में हुए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का दूसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह की स्थिति हो गई है।
बता दें दूसरा वनडे 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाना है।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
चोट की स्थिति स्पष्ट होने में लगेगा समय- मोर्गन
मोर्गन ने कहा है कि दो दिनों के बाद ही उनकी और बिलिंग्स के अगले मैच में खेलने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मोर्गन ने कहा, "हम कुछ समय इंतजार करेंगे ताकि शुक्रवार को होने वाले वनडे में उपलब्ध होने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके।"
बता दें पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज बचाने के लिहाज से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हर हाल में जीतना होगा।
बयान
मैं बल्लेबाजी करते समय पूरी तरह से फिट नहीं था- मोर्गन
वहीं मोर्गन ने बताया कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए तकलीफ महसूस हुई थी। इसके अलावा मोर्गन ने स्पष्ट किया कि बिलिंग्स सही से बल्लेबाजी कर पा रहे थे या नहीं, वह नहीं जानते।
मोर्गन ने आगे कहा, "मैंने सैम बिलिंग्स से उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात नहीं की, इसलिए मैं उनके बारे में नहीं बता सकता। लेकिन मेरी बल्लेबाजी में मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं था। हालांकि, मैं बल्ला पकड़ने लायक फिट था।"
इंजरी
33वें ओवर में चोटिल हुए थे बिलिंग्स
भारतीय पारी के 33वां ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बिलिंग्स के कंधे में चोट लग गई थी।
वह शिखर धवन के शॉट को रोकने के प्रयास में कंधे के बल जमीन से टकराये और चोटिल हो गए।
इसके चलते बिलिंग्स उठ भी नहीं सके और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी।
बता दें मैच में जोस बटलर कीपिंग कर रहे थे जबकि बिलिंग्स बतौर बल्लेबाज शामिल थे।
लेखा-जोखा
पहले वनडे में 66 रनों से जीता भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 317/5 का स्कोर खड़ा किया था। धवन (98) के अलावा विराट कोहली (56) और केएल राहुल (62*) ने शानदार बल्लेबाजी की। डेब्यू मैच में क्रुणाल पंड्या ने भी नाबाद 58 रनों की पारी खेली।
रॉय और बेयरेस्टो द्वारा पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर्स में 135 रनों की साझेदारी के साथ इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।