
भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
सीरीज का चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना है, जिसमें इंग्लिश टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दूसरी तरफ भारतीय टीम हर हाल में मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
जानें चौथे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
भारतीय टीम में हो सकता है ये बदलाव
खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का कप्तान कोहली ने बचाव किया है। ऐसे में वह चौथे मैच में भी रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजी में बदलाव की कम संभावनाएं हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे, उन्हें अगले मैच में बाहर बैठाया जा सकता है।
संभावित एकादश: राहुल, रोहित, किशन, कोहली (कप्तान), अय्यर, पंत, हार्दिक, सुंदर, भुवनेश्वर, दीपक और चहल।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अब तक प्रभावित किया है। जहां मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करके रखा है। वहीं इकलौते स्पिनर आदिल राशिद ने भी कमाल की गेंदबाजी की है।
शीर्ष क्रम में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दम दिखाया है। जीत कर आई इंग्लिश टीम बिना किसी बदलाव के नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर, मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम, वुड, जॉर्डन, आर्चर और राशिद।
रिकार्ड्स
चौथे टी-20 में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल (62) के पास इमरान ताहिर (63) और डेल स्टेन (64) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
रोहित शर्मा (2,788) के पास मार्टिन गप्टिल (2,839) को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का अवसर होगा।
वहीं इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (2,306) रनों के मामले में मोहम्मद हफीज (2,323), शोएब मलिक (2,335) और आरोन फिंच (2,346) को पीछे छोड़ सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जोस बटलर।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जैसन रॉय (कप्तान) और ईशान किशन।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और भुवनेश्वर कुमार।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच 18 मार्च (गुरुवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।