Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20: वुड-बटलर ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20: वुड-बटलर ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 16, 2021
10:37 pm

क्या है खबर?

तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली (77*) की बदौलत 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर (83*) की बदौलत आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 24 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली (77*) और ऋषभ पंत (25) की बदौलत भारत ने 156/6 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 23 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन बटलर (83*) और जॉनी बेयरेस्टो (40*) की बदौलत इंग्लैंड ने आसान जीत हासिल की।

विराट कोहली

स्पेशल पारी में कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंदों में नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। 2016 टी-20 विश्व कप के बाद यह पहला मौका है जब किसी टी-20 सीरीज में कोहली ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर यह कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 11वां 50+ स्कोर है। केन विलियमसन (11) के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 50+ का स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।

जानकारी

सबसे अधिक बार नाबाद अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 50वां मौका है जब कोहली ने 50 से अधिक रनों की पारी नाबाद रहते हुए खेली है। वह सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़कर सबसे अधिक बार नाबाद रहते हुए 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं।

केएल राहुल

शून्य पर आउट होकर राहुल ने अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। वह पिछली चार में से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं। एक टी-20 सीरीज/टूर्नामेंट में राहुल संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय हो गए हैं। राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शून्य के स्कोर के साथ की थी। पिछली चार पारियों से पहले राहुल ने 39 पारियों में दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।

जानकारी

100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने मोर्गन

इयोन मोर्गन 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के केवल चौथे खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा मोर्गन (57*) दूसरे सबसे अधिक टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

जोस बटलर

हेल्स और धोनी से आगे निकले बटलर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की और केवल 26 गेंदों में अपना 11वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय पूरा किया। बटलर ने 52 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। बटलर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रन हो गए हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलेक्स हेल्स (1,644) और एमएस धोनी (1,617) से आगे निकल चुके हैं।