भारत बनाम इंग्लैंड: राहुल के बचाव में उतरे कप्तान कोहली, कहा- वह ओपनिंग जारी रखेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का निराशजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह फिर से बिना खाता खोले आउट हो गए। खराब फॉर्म के बावजूद राहुल को कप्तान विराट कोहली का समर्थन मिला है। कोहली का कहना है कि राहुल प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और खराब प्रदर्शन के बावजूद भी वह ओपनिंग करना जारी रखेंगे।
इस सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं राहुल
राहुल इस सीरीज में अब तक दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं और पिछली तीन में से दो बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं। इस टी-20 सीरीज में उनके स्कोर 1, 0 और 0 के रहे हैं।
राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं और ओपनिंग जारी रखेंगे- कोहली
कोहली ने राहुल का बचाव करते हुआ कहा कि उन्होंने पिछले दो-तीन सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा, "कुछ मैच पहले मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था। यह सब चीजें बड़ी तेजी से बदलती हैं। राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं और हम आगे भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे। वह रोहित के साथ हमारे सलामी बल्लेबाज बने रहेंगे। टी-20 में आपके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकलते हैं तो सब कुछ ठीक हो जाता है।"
राहुल जल्दी ही अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे- विक्रम राठौड़
कप्तान कोहली के अलावा राहुल को टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का भी साथ मिला है। विक्रम ने कहा, "हर किसी का खराब दौर आता है। पिछले एक साल में केएल टी-20 प्रारूप में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 40 से अधिक की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। तीन खराब पारियां उनको खराब बल्लेबाज साबित नहीं कर सकती। वह जल्दी ही अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।"
शानदार है राहुल का टी-20 करियर
केएल राहुल पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। वह बल्लेबाजों की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 48 मैच खेले हैं, जिसमें 40.60 की उम्दा औसत से 1,543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.13 का रहा है। राहुल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
तीसरे टी-20 में राहुल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। वह पिछली चार में से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं। पिछली चार पारियों में उनके स्कोर 0, 1, 0 और 0 रहे हैं। एक टी-20 सीरीज/टूर्नामेंट में राहुल संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार (2) शून्य पर आउट होने वाले भारतीय हो गए हैं। राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शून्य के स्कोर के साथ ही की थी।