एलेक्स हेल्स की इंग्लिश टीम में वापसी को लेकर क्या बोले कप्तान इयोन मोर्गन?
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स लम्बे समय से अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि हेल्स के लिए इंग्लिश टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं लेकिन टीम में शीर्ष क्रम में काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में उनकी वापसी की राह आसान नहीं है।
अच्छे खिलाड़ी हैं हेल्स लेकिन वापसी है कठिन- मोर्गन
श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप उन्हें (हेल्स) देखते हैं, वह दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ आप उन खिलाड़ियों को देखते हैं जो इस समय हमारे पास टीम में उपलब्ध हैं। आप जितना अधिक समय तक टीम से बाहर रहेंगे, आप उस स्थिति से दूर हो जाएंगे।"
हमारे पास मौजूदा टीम में अच्छे बल्लेबाज मौजूद- मोर्गन
इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा है कि टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत हैं और टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों में होड़ है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस समय हमारे शीर्ष क्रम में काफी अच्छे बल्लेबाज मौजूद है। विशेष रूप से हमारे शीर्ष तीन या चार के अलावा भी ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है और टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।"
प्रतिबंधित ड्रग्स के चलते हेल्स को किया गया था निलंबित
एलेक्स हेल्स ने इंग्लिश टीम के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 के रूप में दो साल पहले खेला था। प्रतिबंधित ड्रग्स लेने की वजह से उन्हें 21 दिनों के लिए बैन कर दिया गया था। 2019 में हुए वनडे विश्व कप से ठीक पहले उन पर यह कार्यवाई की गई थी। उसके बाद से ही एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ऐसा रहा है हेल्स का करियर
एलेक्स हेल्स के नाम 69 वनडे मैचों में 37.8 की औसत और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 2,419 रन हैं। जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट के 60 मैचों में हेल्स के नाम एक शतक के साथ 1,644 रन हैं।
आज से शुरू होगी इंग्लैंड-श्रीलंका की टी-20 सीरीज
दोनों देशो के बीच 23 जून से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं 24 और 26 जून को दूसरे और तीसरे टी-20 मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पहले ही घोषित हो चुकी है। पहले दो टी-20 कार्डिफ और तीसरा टी-20 साउथहैम्पटन में होगा। वहीं 29 जून से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद 1 और 4 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।