इंग्लैंड को बड़ा झटका, प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण विश्व कप से बाहर हुए हेल्स

2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने वाले एलेक्स हेल्स प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो गए हैं। साथ ही हेल्स पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हेल्स पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण 21 दिनों का बैन लगाया था।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एशले जाइल्स ने कहा, "हमने बहुत सोचने के बाद ये फैसला लिया है। हमने टीम के चारों तरफ सही वातावरण बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।" आगे उन्होंने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में एलेक्स हेल्स के करियर का अंत नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एलेक्स हेल्स की सहायता जारी रखेगा। और बोर्ड उसके क्लब नॉटिंघमशायर के साथ मिलकर उसे समर्थन देगा।"
हाल ही में खबर आई थी कि एलेक्स हेल्स ने बिना परमिशन लिए छुट्टी ले ली थी और अपने क्लब नॉटिंघमशायर के लिए खेलने से मना कर दिया था। उसके बाद The Guardian में एक रिपोर्ट छपी जिसके बाद पता चला कि प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण हेल्स को 21 दिनों के लिए बैन कर दिया गया है। इससे पहले पिछले साल भी हेल्स और साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स मारपीट के मामले में बैन हुए थे।
2019 क्रिकेट विश्व कप इसी साल 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 मई को खेलेगी। एलेक्स हेल्स इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का हिस्सा थे। ऐसे में उनके बाहर होने के बाद कौन उनकी जगह लेगा, अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड बोर्ड एलेक्स हेल्स के विकल्प में किस खिलाड़ी को मौका देता है।
एलेक्स हेल्स के नाम 69 वनडे मैचों में 37.8 की औसत और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 2,419 रन हैं। जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट के 60 मैचों में हेल्स के नाम एक शतक के साथ 1,644 रन हैं।