ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: कॉन्वे ने जीता अवार्ड, महिलाओं में एक्लेस्टोन ने मारी बाजी
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की घोषणा की है।
इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को जून महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया है। कॉन्वे यह पुरष्कार जीतने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बने हैं।
दूसरी तरफ महिलाओं में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।
एक नजर पूरी खबर पर।
आंकड़े
जून में ऐसा रहा कॉन्वे का प्रदर्शन
कॉन्वे ने जून में तीन टेस्ट में 63.16 की औसत से 379 रन बनाए थे।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में दो मैचों में 306 रन बनाए थे। कॉन्वे ने अपनी डेब्यू पारी में ही दोहरा शतक लगा दिया था। वह अपनी पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे कीवी बल्लेबाज बने थे।
वहीं WTC फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 54 और 19 के स्कोर किए थे।
पुरुष खिलाड़ी
कॉन्वे के अलावा ये पुरुष खिलाड़ी हुए थे नामांकित
कॉन्वे के अलावा उनके साथी खिलाड़ी काइल जैमिसन और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जून महीने के लिए नामांकित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी थे।
जैमिसन ने WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत की पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। दूसरी तरफ डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी-20 में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
जानकारी
मई महीने में रहीम बने थे 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम मई के प्लेयर ऑफ द मंथ बने थे। उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली और श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा को पीछे छोड़कर अवार्ड जीता था।
सोफी एक्लेस्टोन
एक्लेस्टोन ने भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर जीता अवार्ड
जून महीने की प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाली एक्लेस्टोन ने भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 25.75 की औसत से कुल आठ विकेट लिए थे।
वहीं जून में ही भारत के खिलाफ दो वनडे में उन्होंने 12.16 की औसत और 3.65 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए थे।
एक्लेस्टोन ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत की स्नेह राणा और शफाली वर्मा को पीछे छोड़कर अपने नाम किया है।