
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: डिकॉक ने लगाया शतक, वेस्टइंडीज के सामने पारी की हार का खतरा
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेरेन सैमी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
वेस्टइंडीज को पहली पारी में 97 रनों पर समेटने के बाद प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक के शतक की बदौलत 322 का स्कोर खड़ा किया।
वहीं दूसरी पारी में कैरिबियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 82/4 का स्कोर बना लिया है और अभी 143 रनों से पीछे है।
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल।
दक्षिण अफ्रीका
डिकॉक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की मजबूत बढ़त
कल के स्कोर 128/4 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 162 के स्कोर पर पांचवा और 215 के स्कोर पर छठा झटका लगा।
एक छोर से विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर से डिकॉक ने जमकर बल्लेबाजी जारी रखी और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
डिकॉक ने 170 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से जैसन होल्डर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
रिकार्ड्स
डिकॉक ने बनाए ये रिकार्ड्स
डिकॉक ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए। वह एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्रोटियाज विकेटकीपर बन गए हैं।
डिकॉक ने 148 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनका 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से छठा शतक है।
डिकॉक वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
डाटा
डिकॉक ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ा
वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2006 में हुए टेस्ट की एक पारी में छह छक्के लगाए थे।
वेस्टइंडीज
दूसरे दिन ऐसी रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
पहली पारी के आधार पर 225 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही।
पहली पारी में 15 रन बनाने वाले कप्तान क्रैग ब्रैथवेट दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज ने 51 के स्कोर तक अपने शुरुआती चार विकेट खो दिए। इसके बाद रोस्टन चेज (21*) और जर्मेन ब्लैकवुड (10*) ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
प्रोटियाज टीम से कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट लिए।