ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जून के लिए नामांकित हुए ये खिलाड़ी, दो भारतीय महिलाएं शामिल
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के 'प्लेयर ऑफ मंथ अवार्ड' के लिए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे और काइल जैमिसन को नामांकित किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कीवी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक भी इस महीने के लिए नामांकित होने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बने हैं।
महिलाओं में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने दी जानकारी
Your men's #ICCPotm nominees for June are here! @BLACKCAPS x 2@OfficialCSA x 1
— ICC (@ICC) July 7, 2021
Who are you voting for? 👀
🗳️ https://t.co/rTliKKKhqg pic.twitter.com/5i2ouXBdqb
जैमिसन
जून में ऐसा रहा जैमिसन का प्रदर्शन
जैमिसन ने जून में दो टेस्ट खेले और कुल दस विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
वहीं भारत के खिलाफ WTC फाइनल में जैमिसन ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट (5/31) लिए थे। उन्होंने पहली पारी में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में जैमिसन ने दो विकेट (2/30) चटकाए थे।
डेवोन कॉन्वे
कॉन्वे ने टेस्ट क्रिकेट में की शानदार शुरुआत
कॉन्वे ने जून में तीन टेस्ट में 63.16 की औसत से 379 रन बनाए थे।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में दो मैचों में 306 रन बनाए थे। कॉन्वे ने अपनी डेब्यू पारी में ही दोहरा शतक लगा दिया था। वह अपनी पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे कीवी बल्लेबाज बने थे।
वहीं WTC फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 54 और 19 के स्कोर किए थे।
डिकॉक
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेले डिकॉक
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाये जबकि दूसरे टेस्ट में 96 रनों की पारी खेली थी।
टेस्ट सीरीज में उन्होंने 118.50 की अविश्वनीय औसत से 237 रन बनाए थे।
वहीं कैरिबियन टीम के खिलाफ ही तीन टी-20 मैचों में उन्होंने 142.10 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे।
महिला खिलाड़ी
शफाली समेत ये महिलाएं हुई नामांकित
दूसरी तरफ महिलाओं में 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और भारत की स्नेह राणा व शफाली वर्मा नामांकित हुई हैं।
राणा ने अपने टेस्ट डेब्यू में गेंदबाजी में चार विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में नाबाद 80 रन बनाकर टेस्ट ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं शफाली ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में 96 और 63 के स्कोर किए। वहीं जून में उन्होंने दो वनडे में 59 रन बनाए थे।
जानकारी
जून में ऐसा रहा एक्लेस्टोन का प्रदर्शन
एक्लेस्टोन ने भारत के खिलाफ इकलौते टेस्ट में 25.75 की औसत से कुल आठ विकेट लिए थे। वहीं जून में ही भारत के खिलाफ दो वनडे में उन्होंने 12.16 की औसत और 3.65 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए थे।