WPL 2023: गुजराज जायंट्स ने दर्ज की दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को दी मात
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराकर सीजन मेें अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लौरा वोल्वार्ड्ट (57) और एशले गार्डनर (51*) के अर्धशतकों की मदद से 147/4 का स्कोर बनाया।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 18.4 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। दिल्ली से मरिजान कप्प ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
गुजरात ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले के बाद सोफिया डंकले (4) के विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए।
धीमी शुरुआत के बाद वोल्वार्ड्ट और गार्डनर ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में दिल्ली को शफाली वर्मा (8) और मेग लैनिंग (18) अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई।
बल्लेबाजी
दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के दूसरे ही ओवर में शफाली (8) आउट हुई।
उसके बाद कप्तान लैनिंग (18) और एलसी कैप्सी (22) ने 38 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन 50 के स्कोर तक लैनिंग और कैप्सी भी पवेलियन लौट गई।
उसके बाद कप्प ने मोर्चा संभाला और 36 रन बनाए लेकिन वह रन आउट हो गई। निचले क्रम में अरुंधति रेड्डी (25) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
वोल्वार्ड्ट
वोल्वार्ड्ट ने बनाए 57 रन
पारी की शुरुआत करने आए वोल्वार्ड्ट ने शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, उन्होंने क्रीज पर टिक जाने के बाद तेजी से रन बटोरे और अपने WPL का पहला अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 45 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
वह अरुंधति रेड्डी के गेंद पर आउट हुई। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और लगातार साझेदारी बनाने का प्रयास किया।
गार्डनर
गार्डनर ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गार्डनर ने शुरुआत से ही तेज गति से बल्लेबाजी की और अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा कर दिया।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की।
गार्डनर ने आखिर तक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 19 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
गेंदबाजी
ऐसी रही गुजरात की गेंदबाजी
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर ने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
हरलीन देओल ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 27 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया।
तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की।
मानसी जोशी ने सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 16 रन खर्च किए।