WPL 2023: गुजरात की लौरा वोल्वार्ड्ट ने दिल्ली के खिलाफ लगाया अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। यह उनके WPL करियर में पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 41 गेंदों का सहारा लिया। वोल्वार्ड्ट की पारी के बदौलत गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 147 का स्कोर बना लिया है। उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही वोल्वार्ड्ट की अर्धशतकीय पारी?
पारी की शुरुआत करने आए वोल्वार्ड्ट ने शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, उन्होंने क्रीज पर टिक जाने के बाद तेजी से रन बटोरे और अपने WPL का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया। वह अरुंधति रेड्डी के गेंद पर आउट हुई। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए गार्डनर के साथ मिलकर 53 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की।
मूनी की जगह पर गुजरात से जुड़ी थी वोल्वार्ड्ट
WPL की नीलामी में वोल्वार्ड्ट पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था और वह नहीं बिक सकी थी। उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया हुआ था। उन्हें चोटिल होकर WPL से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अब तक 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 30.82 की औसत से 1,079 रन अपने नाम किए हैं।
वोल्वार्ड्ट और गार्डनर के अर्धशतक से गुजरात ने बनाए 147 रन
गुजरात की ओर से सोफिया डंकले आज सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गई थी। ऐसे में वोल्वार्ड्ट ने हरलीन देओल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद वोल्वार्ड्ट और गार्डनर ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गार्डनर ने 33 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। दूसरी तरफ दिल्ली से जेस जोनासन ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए।