WPL 2023: एशले गार्डनर ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स की शीर्षक्रम की बल्लेबाज एशले गार्डनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक (51*) लगाया है। यह उनके WPL करियर का पहला अर्धशतक है। उनकी पारी की मदद से गुजरात ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। आइए गार्डनर की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही गार्डनर की अर्धशतकीय पारी
नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आई गार्डनर ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा कर दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने आखिर तक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
गेंदबाजी में उपयोगी योगदान दे रही हैं गार्डनर
WPL में गार्डनर ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में गेंदबाजी में क्रमश: 3/34, 0/22, 3/31, 0/34, और 1/38 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके बाद भी उनकी टीम अभी भी संघर्ष कर रही है और सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। बल्लेबाजी की बात करें तो आज के मैच से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 25 रन था, जो उन्होंने यूपी के खिलाफ बनाया था।
गुजरात ने दिल्ली को दिया 148 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात को 4 के स्कोर पर सोफिया डंकले के रूप में पहला झटका लग गया। अगली बल्लेबाज हरलीन देओल ने 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। मुश्किल घड़ी में नजर आ रही गुजरात की टीम से गार्डनर और वोल्वार्ड्ट ने अर्धशतक लगाए और टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। दिल्ली की ओर से जेस जोनासन ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए।