Page Loader
दीपक हूडा ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, निजी समारोह में लिए 7 फेरे
भारतीय क्रिकेट दीपक हूडा ने रचाई शादी

दीपक हूडा ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, निजी समारोह में लिए 7 फेरे

Jul 19, 2024
04:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर दीपक हूडा शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश निवासी अपनी गर्लफ्रेड के साथ एक निजी समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 7 फेरे लेकर उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया। इस समारोह में उनके परिवार को सदस्यों के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए है। हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है।

पोस्ट

हूडा ने पोस्ट में क्या लिखा?

हूडा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करने के साथ पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, '9 साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया। अगर हम एक-दूसरे को थोड़ी देर और थामे रहें, ऐसी कहानियां बुनें जो सिर्फ हमारे दिल ही सुन सकें और अगर हम थोड़े खोए हुए लगें, तो माफ करना, क्योंकि हमने आखिरकार एक-दूसरे को पा लिया है।'

जानकारी

हूडा ने सभी को दिया धन्यवाद

हूडा ने लिखा, 'घर में आपका स्वागत है। मेरी छोटी हिमाचली लड़की, परिवार और दोस्तों से घिरी है और उनके आशीर्वाद से भरी हुई है क्योंकि हम एक साथ अपना शाश्वत जीवन शुरू कर रहे हैं। हमारा दिल भरा हुआ है, आप सभी का धन्यवाद।'

करियर

कैसा रहा है हूडा का क्रिकेट करियर?

हूडा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 10 वनडे मैचों में 25.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं। इसी तरह 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.66 की औसत और 147.20 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। इसमें 104 के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक शामिल है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सपुर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं। वह लीग के 118 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1,465 रन बना चुके हैं।