IPL में ओपनर के तौर पर सफल रहे हैं विराट कोहली, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का वर्तमान सीजन विराट कोहली के लिए अब तक बुरा बीत रहा है। वह इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक खेले नौ मैचों में कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं। अब तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे कोहली बीती रात राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ओपनिंग करने आए लेकिन सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच कोहली के बतौर ओपनर प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अब तक खेले 216 मैचों में 36.43 की औसत और 129.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,411 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में IPL इतिहास में 6,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। बता दें शिखर धवन (6,086) लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
ओपनिंग करते हुए सफल रहे हैं कोहली
IPL में कोहली ने अब तक 77 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें 43.11 की औसत के साथ 2,759 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 136.45 का रहा है। इस दौरान वह 13 बार नाबाद भी रहे हैं। कोहली ने नंबर तीन पर खेलते हुए 35.19 की औसत से 2,815 रन बनाए हैं। इसके अलावा नंबर चार पर खेलते हुए उन्होंने 34.18 की औसत से 376 रन बनाए हैं।
बतौर ओपनर दूसरे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अपने IPL करियर में पांच शतक लगाए हैं और उन्होंने ये पांचो शतक पारी की शुरुआत करते हुए अपने नाम किए हैं। बतौर ओपनर कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ क्रिस गेल ने लगाए हैं। बता दें गेल ने IPL में ओपन करते हुए छह शतक लगाए हैं। कोहली के बाद सर्वाधिक शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने चार-चार शतक लगाए हैं।
बतौर ओपनर सातवें सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
ओपनर के रूप में कोहली सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में शिखर धवन (5,679), डेविड वॉर्नर (5,013), क्रिस गेल (4,480), गौतम गंभीर (3,597), अजिंक्य रहाणे (3,542) और केएल राहुल (3,141) हैं। ओपन करते हुए कोहली का औसत (43.10) दूसरा सबसे बेहतर (कम से कम 2,500 रन वाले बल्लेबाजों में) है। इस सूची में उनसे बेहतर औसत सिर्फ केएल राहुल (54) का है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने IPL 2016 में 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाए थे। उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने भी एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है।