2019 विश्व कप के बाद से वनडे में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में घरेलू वनडे में अपने 5,000 रन पूरे किए हैं।
कुल मिलाकर वह घर में यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पहले वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है।
कोहली पिछले दो सालों से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। उनके विश्व कप 2019 के बाद से वनडे में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप 2019 के बाद से ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
2019 में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की हार के बाद से कोहली ने 22 वनडे मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 50.35 की उम्दा औसत और 93.06 के स्ट्राइक रेट से 1,007 रन बनाए हैं।
कोहली ने इस दौरान दो शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इस बीच कोहली का सर्वोच्च स्कोर पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन रहा है।
आंकड़े
घर की तुलना में विदेशों में किया है बेहतर प्रदर्शन
2019 विश्व कप के बाद से घरेलू मुकाबलों की तुलना में कोहली ने विदेशों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 40.90 की औसत और 97.38 के स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने विदेशों में (घर से दूर) खेले 12 वनडे में 59.80 की औसत से 598 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
साल दर साल कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप के बाद से 2019 में छह मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 323 रन (औसत- 80.75) बनाए।
इसके बाद कोहली ने 2020 में नौ मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2021 में तीन मैचों में 43.00 की औसत से 129 रन बनाए हैं।
साल 2022 में कोहली ने चार वनडे में अब तक 31.00 की औसत से 124 रन बना लिए हैं।
करियर
शानदार रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 258 वनडे मैचों में 58.53 की औसत से 12,293 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 64 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
लगभग एक दशक के वनडे करियर में कोहली ने 93 की शानदार स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली (43) ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में सचिन तेंदुलकर (50) के बाद विश्व में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाए हैं। कोहली ने भारत में 19 शतक लगाए हैं। वह सचिन (20) के बाद घर में दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।