US ओपन: नोवाक जोकोविच के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
US ओपन 2021 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच का लक्ष्य पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम के मामले में राफेल नडाल और रोजर फेडरर को पीछे छोड़ने का होगा।
इसके अलावा जोकोविच इस साल अपना लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम भी जीतना चाहेंगे।
हम उनके US ओपन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ग्रैंड स्लैम
इस साल ग्रैंड स्लैम में अजेय रहना चाहेंगे जोकोविच
जोकोविच का इस साल ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 21-0 का है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर साल की शानदार शुरुआत की और फिर क्रमशः फ्रेंच ओपन और विंबलडन पर भी कब्जा जमाया।
वह US ओपन में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
जोकोविच 1969 में रॉड लेवर के बाद कैलेंडर-ईयर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।
US ओपन
US ओपन में जोकोविच का प्रदर्शन
विश्व नंबर एक जोकोविच तीन बार US ओपन जीत चुके हैं। उन्होंने क्रमशः 2011, 2015 और 2018 में US ओपन का खिताब जीता था।
दूसरी तरफ, जोकोविच पांच बार फाइनल में हारे भी हैं। वह 2007, 2010, 2012, 2013 और 2016 में उपविजेता रहे थे।
इसके अलावा जोकोविच तीन मौकों (2008, 2009 और 2014) पर सेमीफाइनल में हारे हैं।
US ओपन में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 75-12 है।
रिकार्ड्स
जोकोविच बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
अगर जोकोविच खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह राफेल नडाल और जॉन मैकेनरो (4 खिताब) की बराबरी कर लेंगे।
वह आठ बार US ओपन फाइनल का हिस्सा रहे हैं और विलियम लार्नड (9) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। बिल टिल्डेन (10) सबसे ज्यादा US ओपन के फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं।
अगर जोकोविच फाइनल में हार जाते हैं, तो वह बिल जॉनसन की बराबरी कर लेंगे, जो छह बार उपविजेता रहे हैं।
आंकड़े
जोकोविच का 2021 में जीत-हार का रिकॉर्ड 38-5 है
जोकोविच टोक्यो 2020 ओलंपिक में सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद हुए कांस्य पदक मैच में पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ भी उन्हें शिकस्त मिली थी।
2021 में जोकोविच का जीत-हार का रिकॉर्ड 38-5 है।
विशेष रूप से, टोक्यो में ज्वेरेव के खिलाफ उनकी हार ने 22 मैचों से चली आ रहे जीत के सिलसिले को खत्म कर दिया था।