टोक्यो ओलंपिक: नोवाक जोकोविच को हराकर पाब्लो करेनो बुस्टा ने जीता कांस्य पदक
टोक्यो ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स टेनिस कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के पाब्लो करेनो बुस्टा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा दिया है। पाब्लो ने तीन सेट में जीत हासिल करके सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी को चौंका दिया है। पहले सेट में उन्होंने 6-4 से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरा सेट 6-7 से गंवा दिया था। तीसरा सेट 6-3 से जीतते हुए उन्होंने मैच अपने नाम किया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच थी यह छठी भिड़ंत
टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की यह छठी भिड़ंत थी। हेड-टू-हेड बैटल की बात करें तो जोकोविच 4-2 से इसमें आगे हैं। टोक्यो में यह मुकाबला हारने से पहले जोकोविच ने 4-1 से अपना दबदबा बनाए रखा था। 2021 में यह जोकोविच की पांचवीं हार है और लगातार उन्होंने दूसरा मैच गंवाया है। 2021 में जोकोविच ने पांच मैच गंवाने के अलावा 38 मैचों में जीत हासिल की है।
सेमीफाइनल में ज्वेरेव के खिलाफ हारे थे जोकोविच
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बीते शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच को हराया था। पहला सेट हारने के बावजूद, ज्वेरेव ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। ज्वेरेव ने इस यादगार मुकाबले को 1-6, 6-3, 6-1 से अपने नाम किया था। ज्वेरेव ने नौ मैचों में जोकोविच को सिर्फ तीसरी बार हराया है। इससे पहले जोकोविच ने इस साल दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एटीपी कप में ज्वेरेव को हराया था।
ऐसा रहा टोक्यो ओलंपिक में जोकोविच का प्रदर्शन
जोकोविच ने पहले दौर में बोलीविया के ह्यूगो डेलियन को 6-2, 6-2 से हराया था। उन्होंने दूसरे दौर में जर्मनी के जेन लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-3 से हराया है। इसके बाद तीसरे दौर में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 6-1 से हराया। उन्होंने जापान के निशिकोरी को 6-2, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मैच हारने के बाद उन्होंने कांस्य पदक वाला मैच भी गंवा दिया।
ओलंपिक में केवल एक कांस्य जीत सके हैं जोकोविच
2008 बीजिंग ओलंपिक में जोकोविच ने कांस्य पदक जीता था। 2012 में उन्हें कांस्य पदक वाले मैच में हुआन मार्टिन डेल पोट्रो के खिलाफ हार मिली थी। 2016 में डेल पोट्रो ने ही उन्हें पहले राउंड में ही बाहर कर दिया था।