ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किए गए डेनिएल सैम्स
इस हफ्ते के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स को अपनी टीम में जोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। पिछले महीने घोषित की गई इस 16 सदस्यीय टीम में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को शामिल नहीं किया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इस कारण सैम्स को किया गया शामिल
एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 टीम में भी जगह दी थी। हालांकि, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड का मुकाबला खेलने के कारण हेड श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 11 फरवरी से शुरु हो रही सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए हेड उपलब्ध रहेंगे। इसको देखते हुए सैम्स को टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेनिएल सैम्स और एडम जैम्पा।
BBL में अच्छा रहा था सैम्स का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में सैम्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था। 15 मैचों में सैम्स ने 19 विकेट लेने के अलावा 191 रन भी बनाए थे। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ नाबाद 98 रनों की एक शानदार पारी भी खेली थी। सैम्स को पिछले साल UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी रखा था।
श्रीलंका भी घोषित कर चुकी है अपनी टीम
श्रीलंका भी इस दौरे के लिए अपनी टीम घोषित कर चुकी है। 20 सदस्यीय टीम में दनुश्का गुनाथिलका और कुशल मेंडिस भी शामिल हैं। श्रीलंका का दल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में संन्यास लेने और फिर संन्यास से वापस आने वाले भानुका राजपक्षा को भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा 11 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगा। सीरीज के अन्य चार मैच 13, 15, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। सिडनी और मेलबर्न में दो-दो और कैनबेरा में एक मैच खेला जाएगा।