हाल ही में संन्यास लेने वाले भानुका राजपक्षे ने बदला अपना फैसला, करेंगे क्रिकेट में वापसी
क्या है खबर?
श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 30 वर्षीय राजपक्षे ने तत्काल प्रभाव से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अब उन्होंने संन्यास से वापसी करने का निर्णय किया है।
राजपक्षे ने खेल मंत्री और मुख्य चयनकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
03 जनवरी को राजपक्षे ने की थी संन्यास घोषणा
राजपक्षे ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए 03 जनवरी को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
अपने संन्यास के पत्र में उन्होंने लिखा था, "मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है और पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए मैं संन्यास का फैसला कर रहा हूं।"
इसके अलावा राजपक्षे श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा बनाए गए फिटनेस संबंधी कड़े नियमों से भी नाराज चल रहे थे।
बयान
खेल मंत्री के साथ बैठक के बाद राजपक्षे ने बदला फैसला
गुरुवार (13 जनवरी) को SLC ने एक बयान में कहा, "खेल मंत्री नमल राजपक्षे के साथ एक बैठक के बाद और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ परामर्श करने के बाद भानुका राजपक्षे ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह अपने संन्यास के फैसले को वापस लेना चाहते हैं, जो उन्होंने 03 जनवरी 2022 को दिया था।"
SLC ने आगे बताया कि राजपक्षे अब देश का फिर से प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।
ट्वीट
मलिंगा ने की थी फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील
इससे पहले लसिथ मलिंगा ने ट्विटर के जरिए राजपक्षे से संन्यास पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना आसान बात नहीं होती है और खिलाड़ियों को हमेशा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मेरा मानना है कि भानुका राजपक्षे श्रीलंका क्रिकेट के लिए काफी कुछ कर सकते हैं और मेरा उनसे निवेदन है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बारे में फिर से विचार करें।'
करियर
ऐसा है राजपक्षे का अंतरराष्ट्रीय करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज राजपक्षे ने श्रीलंका से पांच वनडे मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 89 रन बनाए हैं।
वहीं 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में राजपक्षे ने 26.66 की औसत से 320 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
ऊपरी क्रम के बल्लेबाज राजपक्षे ने टी-20 विश्व कप 2021 में प्रभावित किया था। उन्होंने छह पारियों में 38.75 की औसत और 143.51 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए थे।