कोरोना से लड़ाई के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 50,000 डॉलर का दान
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब मदद के लिए हाथ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी अब भारत को बड़ी आर्थिक मदद दी है। CA, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ आकर फंड इकट्ठा किए हैं और 50,000 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) का दान भारत को दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
भारतीयों को परेशान देखकर हम दुखी हैं- CA CEO
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO निक हॉक्ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कई मायनों में एक स्पेशल बॉन्ड है और क्रिकेट इस दोस्ती का मुख्य केंद्र है। उन्होंने आगे कहा, "कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर में हमारे ढेर सारे भारतीय भाईयों और बहनों को इस तरह परेशानी में देखना काफी दुखदायी है। इससे प्रभावित हुए हर व्यक्ति के लिए हमारा दिल भारी है।"
फंड जुटाकर करेंगे भारत के लोगों की मदद- हॉक्ली
हॉक्ली ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दिए गए दान के बाद से ही वे इसके बारे में सोच रहे थे। उन्होंने बताया, "हम यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर फंड जुटाने को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। फंड से भारत के लोगों को ऑक्सीजन, टेस्टिंग के सामान और वैक्सीन हासिल करने में आसानी होगी।" यूनिसेफ लगातार इस महामारी में बच्चों के लिए काम कर रही है।
पिछले हफ्ते कमिंस ने की थी दान की शुरुआत
कमिंस ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह अपने साथी खिलाड़ियों को भी भारत की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "एक खिलाड़ी होने के कारण लाखों लोग हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसीलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता दी है। इस मदद से भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी। मैं 50 हजार डॉलर के साथ शुरुआत कर रहा हूं।"
लगातार कई और खिलाड़ी भी कर रहे हैं दान
भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने 20 लाख रुपये और जयदेव उनादकट ने IPL सैलरी का 10 प्रतिशत दान करने का निर्णय लिया है। निकोलस पूरन ने भी IPL सैलरी का कुछ प्रतिशत दान करने की घोषणा की है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्पेशल ब्लू जर्सी लॉन्च की है। वे सीजन के किसी मुकाबले में इस पहनेंगे और फिर खिलाड़ियों द्वारा साइन जर्सी को नीलाम करके पैसे कोरोना से राहत के लिए दान करेंगे।