Page Loader
कोरोना पीडितों की मदद के लिए आगे आए धवन और उनादकट, दान की धनराशि

कोरोना पीडितों की मदद के लिए आगे आए धवन और उनादकट, दान की धनराशि

May 01, 2021
11:20 am

क्या है खबर?

इस समय कोरोना महामारी से भारत देश के हालात काफी खराब हैं। इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना से जंग के लिए आगे आए हैं। वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे धवन ने 20 लाख रुपये धनराशि दान देने की घोषणा की है। उन्होंने यह धनराशि देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (NGO) को देने का ऐलान किया है। एक नजर पूरी खबर पर।

शिखर धवन

शिखर देंगे 20 लाख रुपये

इसके अलावा धवन IPL में मिलने वाली पुरस्कार राशि को भी दान में देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कई सालों से मुझे बेतहाशा प्यार व समर्थन मिला, जिसके लिए मैं आभारी हूं। आज वक्त आया है कि मैं देश के लोगों के काम आऊं। मैं 20 लाख रुपये और IPL 2021 से मिलने वाली व्यक्तिगत पुरस्कार राशि को 'मिशन ऑक्सीजन' को दान में करूंगा, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके।'

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने की एक करोड़ रुपये की सहायता

इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी 'मिशन ऑक्सीजन' संगठन को ही एक करोड़ धनराशि दान में दी थी। इसके साथ ही उन्होंने प्लाज्मा देने की भी बात कही थी। उन्होंने भी ट्विटर के जरिए इस बारे में जानकारी दी थी। बता दें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पिछले महीने कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने इस वैश्विक महामारी से उबरने में सफलता हासिल की है।

जयदेव उनादकट

उनादकट ने IPL वेतन का 10 प्रतिशत किया दान

राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने IPL वेतन का 10% उन लोगों को दे रहा हूं, जिन्हें इस समय मेडिकल संसाधनों की जरुरत है। मेरा परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि यह सही स्थानों पर पहुँचे। जय हिन्द!' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए इन मुश्किल परिस्थियों में एक दूसरे की मदद करने की अपील भी की है।

निकोलस पूरन

पूरन ने IPL वेतन का कुछ हिस्सा किया दान

वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाल निकोलस पूरन ने IPL वेतन का कुछ हिस्सा कोरोना भारत में दान दिया है। वेस्टइंडीज के पूरन ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, 'अगर आप टीका लगवा सकते हैं, तो कृपया ऐसा करिए। मैं अपने हिस्सा का काम करूंगा और इस महामारी के बीच अपने IPL वेतन का कुछ हिस्सा दान में दूंगा। इसके अलावा मैं भारत के लिए प्रार्थना करूंगा।'

पैट कमिंस

पैट कमिंस ने दान किए 50 हजार डॉलर

देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) दान में दिए थे। उन्होंने यह धनराशि देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए दान की है। ​इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इन खराब हालातों में अपने साथी खिलाड़ियों को भी भारत की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

ताजा आंकड़े

कोरोना से बेहाल है भारत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आए और 3,523 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,91,64,969 हो गई है। इनमें से 2,11,853 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है।