IPL 2021: स्पेशल ब्लू जर्सी पहनेगी RCB, ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए देंगे आर्थिक सहयोग
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से काफी परेशान है। देश में लगातार नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है और हजारों में लोगों की जानें भी जा रही हैं। देश में ऑक्सीजन की भारी कमी भी देखने को मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने इसके लिए नई जर्सी लॉन्च की है।
ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए आर्थिक मदद करेगी RCB- कोहली
टीम की नई ब्लू जर्सी लॉन्च करते हुए कोहली ने कहा कि कोरोना के प्रसार से हमारे देश में जो रहा है वह काफी चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा, "एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम एक हफ्ते से मंत्रणा कर रहे थे कि किस प्रकार हम ग्राउंड लेवल पर फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद कर सकते हैं। RCB ने ऑक्सीजन सपोर्ट के रूप में इस समय सबसे अहम चीज को पहचाना है और इसके लिए आर्थिक मदद करेंगे।"
RCB ने भी जारी किया अपना बयान
RCB ने भी अपना बयान जारी करते हुए बताया कि आने वाले किसी एक मुकाबले में टीम ब्लू जर्सी पहनेगी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान देने के लिए किट पर उनके लिए संदेश लिखे होंगे। बयान में आगे कहा गया, "इस मुकाबले में खिलाड़ियों द्वारा पहनी जर्सी को नीलाम किया जाएगा और इससे मिलने वाले पैसे को हमारे ऑक्सीजन के लिए दिए गए आर्थिक सहयोग में जोड़ा जाएगा।"
राजस्थान ने दान किए हैं 7.5 करोड़ रूपये
बीते शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने भी कोरोना से लड़ाई के लिए बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने 7.5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद कोरोना से लड़ाई के लिए दिया था। रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF) को यह पैसे मिले हैं और वे मुख्यतः राजस्थान में इन पैसों का उपयोग करेंगे। संस्था का उद्देश्य मुख्य रूप से इस समय हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में सहयोग देने का होगा।
इन खिलाड़ियों ने भी दिया है दान
IPL में खेल रहे खिलाड़ी भी अब दान करने के लिए आगे आ रहे हैं और इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने की थी। कमिंस ने प्रधानमंत्री राहतकोष में 37 लाख रुपये का दान दिया था। इसके बाद शिखर धवन ने 20 लाख रुपये और जयदेव उनादकट ने IPL सैलरी का 10 प्रतिशत दान करने का निर्णय लिया है। निकोलस पूरन ने भी IPL सैलरी का कुछ प्रतिशत दान करने की घोषणा की है।