CPL: सेंट लूसिया की कप्तानी से हटे डेरेन सैमी, सलाहकार की भूमिका में आएंगे नजर
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डेरेन सैमी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया जौक्स के कप्तान का पद छोड़ दिया है। 37 वर्षीय सैमी अब CPL 2021 के लिए फ्रेंचाइजी के सलाहकार और ब्रांड एंबेसडर के रूप में नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे। बता दें पिछले सीजन में सैमी की कप्तानी में सेंट लूसिया की टीम उपविजेता बनी थी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सेंट लूसिया से खेलना मेरे लिए सम्मान की बात- सैमी
CPL में अपने कोचिंग करियर को लेकर सैमी ने हाल ही में बयान में कहा, "सेंट लूसिया जौक्स की शुरुआत से ही इसकी कप्तानी करना और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। कोचिंग में आने के बाद से, मुझे एहसास हुआ कि मैं टीम को खिताब जिताने में अपनी हिस्सेदारी दे सकता हूँ और भविष्य के खिलाड़ियों को निखारने में योगदान दे सकता हूँ।"
पिछले सीजन में उपविजेता बनी थी सेंट लूसिया
सैमी CPL के सबसे अनुभवी कप्तानों में से एक हैं। साल 2013 से 2020 तक, उन्होंने सेंट लूसिया जौक्स (जिसे पहले सेंट लूसिया स्टार्स के नाम से जाना जाता था) की 62 मैचों में कप्तानी की और 23 में जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में टीम सात सीजन में एक बार प्ले-ऑफ में पहुंच सकी थी। पिछले सीजन में सैमी की अगुवाई में टीम उपविजेता रही थी। उन्हें खिताबी मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स से हार मिली थी।
सेंट लूसिया की धड़कन हैं सैमी- फ्लावर
सेंट लूसिया टीम के कोच फ्लावर ने सैमी को वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर क्रिकेट का आइकन और सेंट लूसिया जौक्स की दिल की धड़कन कहा है। उन्होंने कहा, "सैमी ने वेस्ट इंडीज के साथ एक अद्भुत करियर के बाद कोचिंग का फैसला किया है। जहां उन्होंने दो टी-20 विश्व कप में टीम की कप्तानी की है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।" बता दें सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीता है।
सेंट लूसिया ने इन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया
CPL 2020 में उपविजेता के बावजूद, सेंट लूसिया ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, स्कॉट कुगलेइजन, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, किमानी मेलियस, डेरेन सैमी, चेमार होल्डर, साद बिन जफर और जहीर खान। रिटेन किए गए खिलाड़ी: आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, केसरिक विलियम्स, ओबेद मैककॉय, रहकीम कॉर्नवाल, मार्क दयाल और जेवेल ग्लेन।