LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: चेतेश्वर पुजारा चोटिल, BCCI ने दिया अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड: चेतेश्वर पुजारा चोटिल, BCCI ने दिया अपडेट

लेखन Neeraj Pandey
Feb 14, 2021
01:48 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पर चोट का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। दूसरे दिन भारतीय पारी समाप्त होने के बाद पुजारा की जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग करते दिखे। यदि पुजारा की चोट गंभीर होती है तो भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा।

बयान

BCCI ने दिया यह अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर अपडेट दिया, "इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा के हाथ में चोट लगी थी। वह आज फील्डिंग नहीं करेंगे।"

साझेदारी

पुजारा ने की थी रोहित के साथ 85 रनों की अहम साझेदारी

शून्य पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की थी। पुजारा और रोहित के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने भारतीय टीम को दबाव में आने से बचाया था। हालांकि, इस साझेदारी में पुजारा के बल्ले से केवल 21 रन ही निकले थे। एक बार फिर जैक लीच की गेंद पर वह स्लिप में कैचआउट हुए थे।

पहली पारी

भारत ने पहली पारी में बनाए हैं 329 रन

पहले दिन से ही टर्न ले रही पिच पर भारत ने पहली पारी में 329 का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा (161) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने अपने अंतिम चार ओवर केवल 45 रन और अंतिम सात विकेट 81 रनों के भीतर गंवाए थे।

चोटिल खिलाड़ी

लगातार चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है भारत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से काफी ज्यादा गुजरी थी। मोहम्मद शमी पहले और उमेश यादव दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे। अब तक ये दोनों गेंदबाज पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही चोटिल हुए रविंद्र जडेजा भी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। नवदीप सैनी भी चोटिल हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं।

दूसरा टेस्ट

दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है भारत

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 88 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने पिच के टर्न का पूरा फायदा उठाया है और अब तक तीन विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने जो रूट के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया है।