चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 24 फरवरी (सोमवार) को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में कीवी टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जहां उसे 60 रन से जीत मिली। बांग्लादेश को पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी।
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत है। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1990 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 45 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान कीवी टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 11 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह, 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
यह पहला मौका है जब दोनों टीमें पाकिस्तान की सरजमीं पर दोनों टीमें किसी भी प्रारूप में आमने-सामने होंगी।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश के शीर्षक्रम को मुकाबले में बेहतर करना होगा। नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार और अनुभवी मुशफिकुर रहीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।
शांतो की टीम को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो तेज गेंदबाजों को शुरुआती विकेट जल्दी लेने होंगे। कीवी टीम का शीर्षक्रम बहुत मजबूत है।
संभावित एकादश: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कीवी टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था। ऐसे में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
मेहदी ने पिछले 10 मैच में 310 रन बनाए हैं। यंग के बल्ले से 10 मैच में 46.38 की औसत से 371 रन निकले हैं। फिलिप्स ने पिछले 10 मैच में 52.2 की औसत से 261 रन बनाए हैं।
तस्कीन ने पिछले 8 मैच में 15 विकेट झटके हैं। मुस्तफिजुर ने पिछले 5 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
हेनरी के नाम 6 मैच में 16 विकेट है। सेंटनर ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम लैथम।
बल्लेबाज: केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और विल यंग।
ऑलराउंडर्स: माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स (कप्तान), रिशाद हुसैन (उपकप्तान) और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।