ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्नर और पुकोव्स्की टीम में शामिल, बर्न्स बाहर
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी, 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
चोट के कारण बहार चल रहे थे वॉर्नर और पुकोव्स्की
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हुई ग्रोइन इंजरी के बाद से ही वॉर्नर मैदान से दूर हैं। उन्होंने एक वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मिस किए हैं। वहीं टेस्ट सीरीज से ठीक पहले वार्म-अप मैच के दौरान पुकोव्स्की के हेल्मेट पर गेंद लगी थी और उन्हें कन्कशन हुआ था। कन्कशन के चलते ही वह पहले दो टेस्ट से बाहर हुए थे। ऐसे में सिडनी टेस्ट में पुकोव्स्की अपना डेब्यू कर सकते हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बारे में कप्तान ने कही थी ये बातें
इससे पहले मंगलवार को कप्तान पेन ने वॉर्नर के टीम में लौटने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, "डेविड काफी सही लग रहे हैं। उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगानी शुरु कर दी है जो यह संकेत देती है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए सही लग रहे हैं।" पहले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले विल पुकोव्स्की के बारे में ऑस्ट्रेलियाई पेन ने कहा था, "पुकोव्स्की खेल में वापसी से बहुत दूर नहीं हैं।"
जो बर्न्स हुए बाहर, ऐसा रहा है प्रदर्शन
वॉर्नर और पुकोव्स्की की गैरमौजूदगी में जो बर्न्स शुरुआती दो मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए थे। पहले एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 8 और 51* के स्कोर किए। इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 0 और 4 के स्कोर किए। इस सीरीज में बर्न्स और मैथ्यू वेड की ओपनिंग जोड़ी सिर्फ एक बार 50 या उससे अधिक रन की साझेदारी कर सकी है। तीन पारियों में ये जोड़ी 16, 10 और चार रन जोड़ सकी है।
बदलाव के बाद ऐसी है 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया की टीम
टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।
सीरीज में बराबरी पर खड़ी है भारतीय टीम
एडिलेड में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की अगुवाई में भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट आठ विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में जबकि आखिरी मैच 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा।